बोकारो में एक करोड़ के इनामी नक्सली को बटालियन ने किया ढ़ेर, DGP ने किए कई खुलासे।

Spread the love

सेंट्रल कमिटी मेंबर एक करोड़ इनामी समेत आठ नक्सलियों के मारे जाने की घटना ऐतिहासिक है इसे झारखंड ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है जो नक्सली मारे गये, उसमें सेंट्रल कमिटी मेंबर एक करोड़ इनामी नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, दस लाख इनामी नक्सली साहेब राम मांझी और अरविंद यादव के अलावा पांच अन्य नक्सली शामिल हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

आत्मसमर्पण करें नक्सली, वरना गोली खाने के लिए रहें तैयार : डीजीपी

सोमवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चाईबासा में शहीद हुए जवान का हमने बदला लिया. अब हमारा पूरा फोकस चाईबासा में नक्सलियों को खत्म करने पर रहेगा. डीजीपी ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. बहुत जल्द ही झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.

इससे पहले अप्रैल 2023 में चतरा में मारे गये थे पांच इनामी नक्सली

उल्लेखनीय है कि बोकारो जिले के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के लालपनिया स्थित लुगु पहाड़ी में सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया. मारे गये नक्सलियों के पास से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक रिवॉल्वर बरामद हुए हैं.

इससे पूर्व तीन अप्रैल 2023 को चतरा पुलिस ने पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें दो स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य भी थे. दोनों पर 25-25 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा तीन सब जोनल कमांडर मारे गये थे, जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. यानी कुल इनाम की राशि 65 लाख रुपये थी।

Leave a Reply