सिल्ली सरकारी विद्यालय के छात्रों का खाता से शिक्षक द्वारा पैसा चोरी मामला दुर्भाग्यपूर्ण; देवेंद्र नाथ महतो

Spread the love

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिती के केन्द्रीय सक्रीय सदस्य देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में उत्क्रमित विद्यालय सहेदा सिल्ली के छात्रों के खातों से शिक्षक द्वारा पैसा चोरी मामला को लेकर सिल्ली के प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित सरकार आपके द्वार का कैंप में ज्ञापन सौंप तथा करवाई की मांग की।
मौके पर क्रांतिकारी देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि जानकारी के अनुसार पिछले दिन विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा तीसरा, चौथा, पांचवां, छठा वर्ग के छात्रों को बहला फुसलाकर कर बायोमैट्रिक्स लगवाकर कर सैकड़ों छात्रों का पोशाक के लिए दिया गया। वहीं, लगभाग प्रति छात्र 600 रुपए चोरी कर लिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, सिल्ली सरकारी विद्यालय का मामला से साफ प्रतीत होता है कि झारखंड का सरकारी शिक्षा विभाग पूरी तरह खोखला हो गया।
मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो, अजय, संजीव, जितेन्द्र, पंकज, नकुल, विश्वनाथ, के अलावा अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply