राजधानी राँची के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 19 जून 2025 को होगा। यह जानकारी राँची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी है।

नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान संजय सेठ ने इस परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और इसके लोकार्पण की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया। नितीन गडकरी ने 19 जून को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सहमति प्रदान की।