लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी बनाए जाने पर समीर उरांव को केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने दी शुभकामनाएं।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा के अगुवाई में अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी एवं राज्यसभा के माननीय पूर्व सांसद श्री समीर उरांव से रांची स्थित आवास में मुलाकात कर लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी बनाए जाने पर सरना अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा झारखंड के सभी सीटों पर जबरदस्त अंतर जीत हासिल करेगी। पूरे देश के आदिवासियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा एवं विसवास है। झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासी समाज झारखंड लोकसभा के सभी सीट जिताकर भाजपा के झोली में देगी*। *आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिसई विधानसभा के पूर्व विधायक श्री शिव शंकर उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा,मुख्य पहान श्री जगलाल पहान, महासचिव अशोक उरांव,निर्मल पहान,बलकू उरांव, शिवधन मुंडा, विसवास उरांव, पुनीत कुजूर, डब्लू उरांव, भुन्नू उरांव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply