केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 RIT बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी दिवस में महिलाएं लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गमछा ढोल नगाड़ा मांदर तीर धनुष रंपा चंपा घोड़ा हाथी आदि आदिवासी परंपरा संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी, बिमल कच्छप ने कहा कि दुनिया के आदिवासियों को एकजुट करने के लिए उनकी परंपरा संस्कृति को संरक्षित करने के लिए 9 अगस्त 1994 को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के जनेवा शहर में दुनिया के आदिवासी बुद्धिजीवियों के द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि आदिवासी दिवस के दिन शहर में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने कि मांग कि है उन्होंने शहरों कि साफ सफाई जगह-जगह बिंलिचिग पाउडर का छिड़काव, जगह जगह पानी टैंकर एवं सुलभ शौचालय कि मांग है बैठक में केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की,सोहन कच्छप प्रमोद एक्का अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद केजयरामअध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा विमल कच्छप किस्पोट्टा भुवनेश्वर लोहरा ललित कच्छप पंचम तिर्की एवं अन्य शामिल थे।