सरहुल पूजा महोत्सव 2025 को लेकर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि सरहुल पूजा महोत्सव 2025 को 31 मार्च 2025 को चैत शुक्ल पक्ष द्वितीया में उपवास एवं केकड़ा मछली पकड़ना दिनांक 1 अप्रैल 2025 को चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया में पूजा एवं सरहुल शोभा यात्रा 3 अप्रैल 2025 को चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी में फुलखोंसी कार्यक्रम होगा।

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल प्राकृतिक पूजक आदिवासी को सबसे बड़ा त्यौहार है सरहुल में आदिवासीयों कि एकजुटता एवं आदिवासीयों की रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि सरहुल में सरकार विधि व्यवस्था दुरुस्त करें केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली सरना स्थल में लाखों की संख्या में लोग सरहुल शोभायात्रा में भाग लेते हैं सरहुल से पहले सरकार सिरम टोली सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त करें केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक बलकु उरांव ने कहा कि सरहुल पूजा को लेकर जल्द ही समिति मुख्यमंत्री से मिलेंगे मौके पर केन्द्रीय सरना समिति के सरंक्षक- भुवनेश्वर लोहरा महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहाय तिर्की सचिव विनय उरांव,सोहन कच्छप अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ,अजय लिण्डा एवं अन्य शामिल थे।
