केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में कर्म पूजा धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया केंद्रीय शर्मा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम महोत्सव 3 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा उससे पहले 2 सितंबर को केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में भेलवा फारी किया जाएगा बच्चे बच्चियों जावा उठा चुकी है।

जगह-जगह करम पुर्व संध्या मनाया जा रहा है महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि करम पूजा महोत्सव को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए सरकार प्रत्येक अखाड़े में पुलिस बलों की तैनाती करें, शौचालय एवं पानी टैंकर व्यवस्था करें, करम के दिन बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो, पूजा के दिन शराब बंदी किया जाए अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि करम पूजा रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार अखाड़ा में मनाए अखाड़ा में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर से नृत्य संगीत करें डिजे साउंड का प्रयोग ना करें मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का अमर तिर्की जयराम किस्पोट्टा सोहन कच्छप विनय उरांव पंचम तिर्की अन्य शामिल थे।