केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा की अगुवाई में झारखंडी लोकसंगीत में बढ़ती अश्लीलता, फूहड़ता व सांस्कृतिक प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी ज्ञापन सौंपा केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड*की पहचान उसकी लोक भाषाओं, आदिवासी परंपराओं, और सांस्कृतिक विरासत से है*। *परंतु हाल के दिनों में झारखंडी संगीत में तेजी से अश्लीलता, फूहड़ता,और संस्कारहीनता फैल रही है जिससे समाज में सांस्कृतिक प्रदूषण बढ़ रहा है।

इन गीतों में प्रयुक्त अभद्र भाषा, नारी विरोधी भाव, तथा गंभीरता-विहीन प्रस्तुतिकरण हमारी आदिवासी अस्मिता, लोक गौरव, और भाषाई मर्यादा को गहरा आघात पहुँचा रहे हैं*। *यह प्रवृत्ति युवाओं को विकृति और भ्रमित आदर्शों की ओर ले जा रही है। श्री बबलू मुंडा ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी कहा कि निम्नलिखित कदम उठाए जाएँ अश्लील व फूहड़ गीतों के निर्माण, प्रदर्शन और प्रचार पर प्रभावी रोक लगे** मंचीय *कार्यक्रमों व* *सोशल* *मीडिया पर सांस्कृतिक मर्यादा* *के* *उल्लंघन पर* *प्रशासनिक निगरानी रखी जाए।
*सोशल मीडिया व यूट्यूब पर प्रसारित अशोभनीय वीडियो पर साइबर सेल द्वारा कार्रवाई हो*।
*लोकभाषा-संस्कृति की रक्षा हेतु कलाकारों व आयोजकों को संवेदनशील दिशा-निर्देश दिए जाएं।सकारात्मक, शालीन और प्रेरणादायक लोकगीतों को प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन मिले।हमें विश्वास है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेते हुए झारखंड की सांस्कृतिक अस्मिता और लोक गरिमा की रक्षा में ठोस कदम उठाएँगे। केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा की अगुवाई में झारखंडी लोकसंगीत में बढ़ती अश्लीलता, फूहड़ता व सांस्कृतिक प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी ज्ञापन सौंपा केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड*की पहचान उसकी लोक भाषाओं, आदिवासी परंपराओं, और सांस्कृतिक विरासत से है*। *परंतु हाल के दिनों में झारखंडी संगीत में तेजी से अश्लीलता, फूहड़ता,और संस्कारहीनता फैल रही है जिससे समाज में सांस्कृतिक प्रदूषण बढ़ रहा है।

इन गीतों में प्रयुक्त अभद्र भाषा, नारी विरोधी भाव, तथा गंभीरता-विहीन प्रस्तुतिकरण हमारी आदिवासी अस्मिता, लोक गौरव, और भाषाई मर्यादा को गहरा आघात पहुँचा रहे हैं*। *यह प्रवृत्ति युवाओं को विकृति और भ्रमित आदर्शों की ओर ले जा रही है। श्री बबलू मुंडा ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी कहा कि निम्नलिखित कदम उठाए जाएँ अश्लील व फूहड़ गीतों के निर्माण, प्रदर्शन और प्रचार पर प्रभावी रोक लगे** मंचीय *कार्यक्रमों व* *सोशल* *मीडिया पर सांस्कृतिक मर्यादा* *के* *उल्लंघन पर* *प्रशासनिक निगरानी रखी* *जाए*।
*सोशल मीडिया व यूट्यूब पर प्रसारित अशोभनीय वीडियो पर साइबर सेल द्वारा कार्रवाई हो*।
*लोकभाषा-संस्कृति की रक्षा हेतु कलाकारों व आयोजकों को संवेदनशील दिशा-निर्देश दिए जाएं।सकारात्मक, शालीन और प्रेरणादायक लोकगीतों को प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन मिले।हमें विश्वास है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेते हुए झारखंड की सांस्कृतिक अस्मिता और लोक गरिमा की रक्षा में ठोस कदम उठाएँगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय सरना समिति अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा, महासचिव महादेव टोप्पो,पवन रॉय, पंकज रॉय, रमन गुप्ता, मनोज शहरी, मोनू राज, कवि किशन,अमित तिर्की, सुरेंद कुजूर, कुमार प्रीतम, इग्नेश कुमार, अनीता बाड़ा, ज्योति साहू, वर्षा ऋतु, मोनिका मुंडू, विजय प्रभाक पूजा मुंडा, सुमन गुप्ता, मंगल करमाली, केशव केसरिया, विवेक नायक*, *नितेश कच्छप, पप्पू चौहान, रूपेश बड़ाइक, सत्या महतो, राजदेव नायक, राज रॉय, विनय तिवारी, अमन महतो पंकज उरांव, दिनेश देवा, सतीश* *सहदेव, सोनू कुमार, सुनैना कच्छप, बेलाल गुरु, रंजू मिंज,प्रतीत कच्छप, अविनाश पासवान,दीनबंधु विनोद, परवीन बाड़ा,विजय लोहरा*, *रवि स्टूडियो,बबलू स्टूडियो*, *किसन राज,विनोद स्टूडियो, सरसती बुनकर,उर्मिला महंतो, प्रीति बारला,सालेम ग्रुप, राजू करकेटा,सनी सिंह, आशीष तिग्गा, आदि उपस्थित थे।