
रांची। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान अपने परिवार सहित जिला स्कूल परिसर स्थित श्री रामलला पूजा समिति के भव्य दुर्गा पंडाल पहुँचे।
मुख्य न्यायाधीश ने माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर चुनरी चढ़ाई और राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पंडाल का बारीकी से अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की और कहा कि “बहुत ही अद्भुत पूजा पंडाल बनाया गया है।”
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल अजमानी, सह प्रवक्ता बादल सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य न्यायाधीश और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया।