फर्जी आन्दोलनकारी बनाने एवं आयोग के द्वारा सम्मान पत्र बाँटने के नाम पर वसूली पर लगाएं रोक आयोग ।

Spread the love

झारखण्ड आन्दोलनकारी महासभा ने चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र, कहा आयोग के तरफ से किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र वितरण नहीं किया जा रहा दुर्गा उरांव ।

रांची: फर्जी आन्दोलनकारी बनाने एवं आयोग के नाम पर सम्मान पत्र बाँटने के नाम पर जमकर वसूली पर रोक लगाने के संबंध में गुरूवार को झारखण्ड आन्दोलनकारी महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय अध्यक्ष राजू महतो के नेतृत्व में झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष दुर्गा उरांव से मिल कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि झारखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्हितीकरण के कार्य में वर्तमान समय में सरलीकरण किया गया है। जिसका लाभ उठाकार कुछ स्वार्थी दलाल तत्व आयोग के सदस्यों को गुमराह कर जमकर फर्जीवाड़ा कर राशि वसूल कर फर्जी झारखण्ड आन्दोलनकारी बना रहे हैं।

जिससे वास्तविक झारखण्ड आन्दोलनकारियों की गरिमा पर चोट कर रहे हैं। फर्जी आन्दोलनकारियों एवं अन्य आन्दोलनकारियों से राशि वसूल कर झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग द्वारा सम्मान पत्र वितरण करने का आश्वासन दिया जा रहा। जिसमें आयोग के सदस्यों का नाम एवं हस्ताक्षर होने की बात की जा रही है। आयोग के अध्यक्ष से झारखण्ड आन्दोलनकारी महासभा माँग किया है कि किसी भी तरह से बने फर्जी आन्दोलनकारियों की पुनः जाँच कर चिन्हित आन्दोलनकारियों की सूची से नाम हटाया जाय एवं रूपया वसूली कर फर्जी आन्दोलनकारी बनाने पर रोक लगायी जाए। साथ ही आयोग के सदस्यों के नाम हस्ताक्षर से राशि वसूलकर सम्मान पत्र बाँटने की प्रक्रिया पर आवश्यक कानूनी करते हुए रोक लगायी जाए।झारखण्ड आन्दोलनकारी महासभा राशि वसूलकर फर्जी आन्दोलनकारी बनाने का कड़ा विरोध करती है और आवश्यकता अनुसार इसके खिलाफ आन्दोलन भी करेगी। झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने प्रतिनिधि मंडल को बतलाया कि आयोग के तरफ से किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र वितरण नहीं किया जा रहा है। लिखित सूचना देने पर वैसे फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दायर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फर्जी आंदोलनकारी के संदर्भ में भी लिखित शिकायत करने पर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। महासभा प्रतिनिधि मंडल ने आवश्यक कार्रवाई हेतु मांग पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार, विधान सभा अध्यक्ष झारखण्ड सरकार, मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार, गृह सचिव झारखण्ड सरकार तथा सभी स्थानीय प्रेस को भी दी गई है।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजू महतो, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुजूर, प्रधान महासचिव कयूम खान, उपाध्यक्ष किशोर किस्कू, कोषाध्यक्ष अशोक साहू, सचिव बालकृष्ण रजवार, महिला संयोजिका विनीता खलखो, एरेन कच्छप, कार्यकारीणी सदस्य गणेश दास, सर्जन हांसदा, लोहरदगा जिला सचिव विशेषण भगत आदि शामिल थे।

Leave a Reply