केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की के अगुवाई में लोहरदगा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से उनके आवास डीआईजी ग्राउंड खजुरिया टोली में मुलाकात कर पुष्प गुच्छ एवं फूल माला देकर जीत की बधाई दी एवं आदिवासी मुद्दे पर बातचीत किया गया केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने रिम्स की समस्याओं से अवगत कराया एवं स्थानीय विस्थापितों लोगो के लिए नौकरी एवं रोजगार की समस्याओं से अवगत कराया जो नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने सभी मुद्दों पर संज्ञान लेने की बात कही , मौके पर केंद्रीय सरना समिति केंद्रीयअध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की महासचिव संजय तिर्की सचिव विनय उरांव सोहन कच्छप रांची महानगर सरना समिति के अध्यक्ष कुलदीप सांगा किशन लोहरा प्रदीप खलखो प्रोफेसर डॉ रामकिशोर भगत एवं अन्य शामिल थे।
