केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से की मुलाकात दी जीत की बधाई।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की के अगुवाई में  लोहरदगा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से उनके आवास डीआईजी ग्राउंड खजुरिया टोली में मुलाकात कर  पुष्प गुच्छ एवं फूल माला देकर जीत की बधाई दी एवं आदिवासी मुद्दे पर बातचीत किया गया केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने रिम्स की समस्याओं से अवगत कराया एवं स्थानीय विस्थापितों लोगो के लिए नौकरी एवं रोजगार की समस्याओं से अवगत कराया जो नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने सभी मुद्दों पर संज्ञान लेने की बात कही , मौके पर केंद्रीय सरना समिति केंद्रीयअध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की महासचिव संजय तिर्की सचिव विनय उरांव सोहन कच्छप रांची महानगर सरना समिति के अध्यक्ष कुलदीप सांगा किशन लोहरा प्रदीप खलखो प्रोफेसर डॉ रामकिशोर भगत एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply