केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने किया रिम्स अस्पताल  का दौरा, जाने क्यों।

Spread the love

केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल रिम्स का दौरा किया जिसमें लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र स्थित टाटी चौक के समीप भीषण बस  दुर्घटना में  घायलों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना घायलों ने बताया कि बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र के बनालात  फटीटांड गांव से रांची बारात आए थे लौटने के  क्रम में लोहरदगा टाटी के पास हाइवा ट्रक से जोरदार टक्कर हुई जिसे जोरदार धमाके जैसे आवाज आया बस ड्राइवर एवं हाईवे ड्राईवर की मौत हो गई।

वही तीन नाबालिक बच्चे भी मौके पर मौत हो गई एवं बच्चों की मां भी गंभीर रूप से घायल है जो रिम्स में इलाजरत है प्रतिनिधि मंडल ने उनसे बातचीत किया उन्होंने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं तीन घर में छोड़ दो बच्चों को बारात में लाये थे  दो बच्चों की मौत हो गई उनके पति कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं घायलों में सुजीत उरांव हरिनंदन उरांव  बलराम उरांव हो  कला मुन्नी देवी बरियों उरांव विनोद उरांव मृतक में बस चालक छत्रपाल उरांव हाइवा चालक अल्ताफ शामिल है केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने इस वीभत्स घटना पर दुख जताया है उन्होंने कहा कि बनालात आदिवासी बहुल क्षेत्र है  चारों ओर जंगल एवं पहाड़ों से घिरा हुआ है किसी तरह यहां के लोग अपना जीवन यापन करते हैं इस दुख की घड़ी में  जनप्रतिनिधियों को घायलों का हाल-चाल पूछने की फुर्सत नहीं है उन्होंने सरकार से मांग किया है की मृतकों को  10-10 लाख रुपया एवं घायलों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा के रूप में दिया जाए मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का रांची जिला सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की किसन लोहरा प्रहलाद पहना उरांव एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply