माननीय श्री संजय सेठ राज्य रक्षा मंत्री महोदय, भारत सरकार से मिलकर झारखंड राज्य के अंतर्गत लघु कुटीर उद्योग में काम करने वाले कामगार का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं से संबंधित विषय में मंत्री महोदय को अवगत करवाने का काम किया, झारखंड राज्य के अंतर्गत काम करने वाले लघु उद्योग के कर्मचारियों ने कहा कि राज्य के बड़े उद्योगपति छोटे-छोटे लघु उद्योग को धीरे-धीरे बंद करवाने का एक साजिश कर रहे हैं, चुकी बाहर के राज्यों से कच्चे माल और बना हुआ समान को लाकर बेचने का राज्य के अंदर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में स्वरोजगार करने वाले लघु उद्योगकर्मी बेरोजगारी का सामना करने को मजबूर होंगे, और मंत्री महोदय से इस बात का भी जिक्र किया गया की बाहर के राज्यों से आने वाले समान का जो टैक्स लगता है।


उस टैक्स को बड़े उद्योगपति बचाने का काम करते हैं, इसी वजह से यहां राज्य के अंदर काम करने वाले लघु उद्योगकर्मी काफी परेशान है, एवं और भी अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए मदद का गुहार लगाने का काम किया गया। इस विषय को माननीय मंत्री महोदय ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि यथाशीघ्र समस्या का समाधान करूंगा, और मिलने वाले सभी लघु उद्योगकर्मी को दिनांक -03/10/2024 को फिर से अपने आवास पर आने को कहा ताकि बैठकर रोजगार से संबंधित आने वाले सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। मंत्री महोदय से मिलने वाले, जितेंद्र कुमार जीवन, प्रभारी झारखंड प्रदेश, भारतीय कामगार श्रमिक संघ, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार साहू, संतोष कुमार सिंहा, बबलू कुमार प्रजापति, रोहन कुमार, राजू नायक, आदित्य उज्जैन, एवं अन्य लघु उद्योगकर्मी शामिल थे।