शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने की शिक्षा मंत्री और विधायक से मुलाकात रखी अपनी मांगों को।

Spread the love

शिक्षा मंन्त्री  रामदास सोरेन से झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात कल उनके रांची आवास में किया जिनका नेतृत्व गनसा मुर्मू साकेत शेखर मोइनुल हक एजाज उल हक मोहम्मद मुख्तार अंसारी गुमला से कृष्णा कश्यप ने किया ।

पहले संगठन के सभी पदाधिकारी अधिकारी को पुराने विधानसभा में एक बैठक हुई बैठक में यह सब समिति से निर्णय लिया बैठक करते हुए अपने मांगों को लेकर जल्द से जल्द जो समस्या है वह समाधान कैसे हो समान काम का समान वेतन कैसे मिले अनुकंपा का लाभ कैसे मिले ।


62 साल पारा शिक्षक का सेवानिवृत्ति का उम्र के साथ-साथ अन्य समस्याओं पर विचार किए गए सभी ने एक साथ कहे हैं कि हम अपने मांगों न को लेकर सभी सत्ता पक्ष के विधायकों से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों का अवगत करवाया। मुलाकात में शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिए हैं कि आपकी समस्याओं को समाधान बहुत जल्द किए जाएंग।

फिर सभी की मुलाकात शाम 7:00 बजे पाकुड के विधायक निशांत आलम अंजुम से उनके आवास में हुआ सब ने वहां पर भी अपने मांगों को लेकर पूर्व मंत्री आलमगीर आलर के साथ जो सहमति बना था 35000 पर उन्होंने अपनी सहमति दीए थे वह लेटर एजाज उल हक को अवगत करवाने के लिए कहा है।


वही  विधायक ने आश्वासन दिया है कि आप सबों का मामला  मुख्यमंत्री को लेकर मुलाकात किए जाएंगे जल्द से जल्द वार्ता बने इस पर उन्होंने आश्वासन दिए ।

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सभी से अपील किया है की एकता बनाए रखें बिल्कुल नई टीम अपने कामों में नए अंदाज से किया जा रहे हैं सभी प्रमंडलों से दो-दो साथियों का चयन हुआ है ताकि संगठन को और मजबूती के साथ अपने कामों को दे पाए आज के मुख्य रूप से मिलने वाले में मंशा मुर्मू के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई ।


शिक्षा मंत्री से कहा कि आकलन को भी आने वाले आचार्य शिक्षक में बैठने का मौका मिले उन्हें कहा है इस पर विचार किए जाएंगे ।


आज के मुलाकात में मुख्य रूप से सहायक अध्यापक अरुण झा पिंकी कुमारी दिलशाद अहमद
लखन सिंह, विजय लेंका ,नसीम अहमद ,बिंदेश्वरी यादव ,सीमा कुमारी ,विमल कुमारी ,रानी कुमारी एवं दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply