ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है।

Spread the love

दिनेश गोप अभी जेल में बंद है। ईडी की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दिनेश गोप को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिनेश गोप उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सरगना है। करीब एक दशक पहले तक राॅंची, खूॅंटी, गुमला, सिमडेगा व चाईबासा जिला के कुछ हिस्सों में इस उग्रवादी संगठन का वर्चस्व था। यह संगठन लेवी वसूलने, लेवी के लिए हत्या करने जैसे अपराधों में शामिल रहता था। कहा जाता है कि वह जेल के भीतर से भी संगठन को चला रहा है।

Leave a Reply