कुल 16 प्रत्याशी चुनाव चुनाव मैदान में थे।
कुल मतदान 207
वैध मत 202
विजयी प्रतायशियों की सुची।
प्रत्याशियों के नाम, अनीश सरावगी, बबलू प्रजापति, बलवान शर्मा, दीपक कुमार सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, धीरज ग्रोवर, इंद्रेश कुमार, निशित कुमार दत्ता, पंकज चेत्री, रवींद्र नाथ दुबे, राजकिशोर सिंह “राजू”, राजेश कुमार चौधरी, राम प्यारे पाल, रणजीत तिवारी, ऋषभ चतुर्वेदी, ऋषि देव यादव, साहित्य पवन है।
९ बजे से आम सभा संजय जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, सचिव रणजीत तिवारी ने सभा में सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,उसके उपरान्त मतदान की प्रकिया प्रारंभ हुई, जिसमे वर्तमान सत्र के आय व्यय का ब्यौरा सर्व सम्मति से पारित किया गया।
चुनाव प्रक्रिया में चुनाव पदाधिकारी मदन लाल पारिख, सह चुनाव पदाधिकारी विनोद बगड़िया का सहयोग पवन शर्मा, सन्तोष सिंह, सुनील सिंह चौहान,अजीत कुमार प्रसाद, मधुसूदन महतो, अनिल माथुर, एस बी सिंह, कुन्दन सिंह आदि ने किया।