चौकीदार परीक्षा विज्ञापन संख्या- 1/2024 का अंतिम परिणाम मेघा सूची के अनुसार प्रकाशित किया गया
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम:-
(1) UR 155
(2) ST 94
(3) EWS 02
total 251


राँची जिला के आधिकारिक वेबसाईट ranchi.nic.in पर चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम प्रकाशित की जा रही है
(1) विभिन्न अभ्यर्थीयों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में चौकीदार से संबंधित दायर वादों में माननीय उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय से परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकता है।
(2) प्रकाशित अंतिम परिणाम मेघा सूची में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा टंकण त्रुटि के सुधार का अधिकार नियुक्ति समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
(3) अभ्यर्थीयों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा चिकित्सकीय परीक्षण परिणाम के आधार पर परीक्षा फल प्रभावित होगा।