शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर रिसालदार बाबा के मजार पर जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने चादरपोशी की।

Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक के  पूर्व रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में झारखंड के ढिशुम गुरु शिबू सोरेन सह राज्यसभा सांसद और  सभी के अभिभावक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर  रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य और राज्य की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ की। 

उन्होंने कहा कि ढिशुम गुरु शिबू सोरेन झारखंड को अलग करने में बहुत बड़ा योगदान है, वह  झारखंड के एक पिलर है उनका हम लोगों के बीच रहना जरूरी है.  इस मौके पर रांची जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष फरीद खान, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, मो रिजवान, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली, बबलू पंडित सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। इस मौके पर अमन खान, बब्बन, सद्दाम,सोनू, प्रिंस, , गुड्डू, फहद खान, शहबाज, फारुक ,शाहनवाज, नौशाद, कामरान, कैफ , अब्दुल्ला, जावेद, मो अशफाक बबलू , तबारक, जोहेब आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply