झामुमो और सहयोगी कांग्रेस के विधायक कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया अलायंस के विधायकों की बैठक शुरू होगी. अब तक चमदा लिंडा, मथुरा महतो, योगेन्द्र महतो, सविता महतो, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, लुईस मरांडी समेत 13 विधायक पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को होगा।