झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ( राज्य कमिटी) की गूगल मीटिंग बीते रात 19 अगस्त को आठ बजे से आयोजित की गई थी।

Spread the love

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  चूंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के देहांत के बाद शिक्षा मंत्री की मृत्यु हुई है अतः कूटनीति की दृष्टिकोण से  मुख्यमंत्री आवास का घेराव उचित प्रतीत नहीं होता है , *नेमरा में मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री जी की मुलाकात भी बड़े आत्मीय भाव से हुई है* , अतः मुख्यमंत्री आवास के घेराव पूर्व एक बार मुख्यमंत्री से मिलकर बात करना जरूरी है इसके बाद ही आगे कोई निर्णय लेना उचित होगा।




निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा के सत्र में मोर्चा के तमाम राज्य कमिटी सदस्य रांची प्रवास पर रहकर माननीय मुख्यमंत्री जी , सरकार के अन्य माननीय विधायक/ माननीय मंत्री /विभागीय सचिव से मुलाकात कर सहायक अध्यापकों के मांग एवं सभी समस्या पर ध्यान आकर्षण करने का प्रयास करेंगे , इसके बाद ही आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा ।
विनोद बिहारी महतो विनोद तिवारी ऋषिकेश पाठक संजय दुबे दिलशाद अंसारी सिंटू सिंह विकास कुमार चौधरी सुमन कुमार निरंजन दे भागवत तिवारी बैद्यनाथ महतो  नरोत्तम सिंह मुंडा  बेलाल अहमद वीरेंद्र राय मोहम्मद शकील

Leave a Reply