आज राजभवन के सामने टेट पास (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन के 27वे दिन रॉची एवं दुमका जिले के टेट पास पारा शिक्षक ने भाग लिया।

आज के कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधन करते हुए प्रमोद कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार सारी अर्हता धारी टेट पास को जल्द वेतनमान देने की ठोस पहल नही करती है तो आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार पर होगी। जिस सरकार को पारा शिक्षक बनाने में एडी चोटी की है उससे सम्मान की उम्मीद अभी भी बना कर रखे है इसी उम्मीद के कारण उग्र आंदोलन को रोक कर रखे लेकिन टेट पास पारा शिक्षको का धैर्य की परीक्षा न ले और अपनी वादा को पुरा करे।
महासचिव सह समन्वय सदस्य मोहन मंडल ने कहा आज आंदोलन का 27वाँ दिन है लेकिन सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया गया है। अगर सरकार जल्द पहल नही करती है तो आगे 14 हजार टेट पास मुखमंत्री आवास का घेराव के साथ साथ सत्ताधारी विधायक मंत्री के क्षेत्र मे घुसने नही दिया जाएगा।
पारा शिक्षकों ने कहा सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर दीया गया है जो केवल बकवास है ।अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज टेट पास सहायक अध्यापक राजभवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है क्या सरकार के पास इसका कोई जवाब है।

जिला अध्यक्ष दुमका एवं लातेहार के धमेन्द्र रॉय एवं घनश्याम चन्द्र ने यह जानकारी दिया की झारखंड में केवल आश्वासन देकर सभी मंत्री ,विधायक कन्नी काटने का काम करती है जब सता पक्ष के सभी विधायक ,मंत्री यह कहते है की टेट पास पारा शिक्षकों का मांग जायज है तो फिर सरकार हमलोग को क्यों नही सहायक शिक्षक बना देती है। इसलिए सभी मंत्री विधायक से आग्रह करते है की अगर दिल से चाहते है की टेट पास सहायक अध्यापक का मांग जायज है तो वेतनमान देने की जल्द घोषणा करे नही तो आने वाले समय में सभी सता पक्ष के मंत्री और विधायक का विरोध किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में झरीलाल महतो नफीस अख्तर, मुख्तार अंसारी, विकाश ठाकुर शंनीफ अंसारी, अजय कुमार साहु , प्रभु लोहरा , जय प्रकाश यादव विजय कुमार साहु राजेन्द्र महली सहदेव कुमार संतोष मंडल काली चरण साहदेव, संजय यादव, राजेन्द्र दता सविता महतो,कंचन कुमारी, आदि सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक मौजूद थे।