सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में ‘इंद्रप्रस्थ‘ इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट का भव्य समापन

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची द्वारा रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्ट ‘इंद्रप्रस्थ‘ के समापन अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर रांची के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों- सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल, गुरु नानक हाईयर सेकेंडरी स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, लोयोला कॉन्वेंट स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल एवं सेंट ऐनी कॉन्वेंट स्कूल की गरिमामयी उपस्थिति रही।


दिन का आरंभ ‘हैच पिच’ कार्यक्रम से हुआ, जो छात्रों की उद्यमिता क्षमता और व्यवसाय आरंभ करने की कल्पना को मंच प्रदान करने वाली प्रतियोगिता थी। विद्यार्थियों ने नवोदित उद्यमियों की भूमिका निभाते हुए अपने स्टार्टअप विचारों, प्रोटोटाइप और विपणन रणनीतियों को विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आलोचनात्मक चिंतन और वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने की क्षमता को उभारने वाला रहा। यह केवल विचारों की प्रस्तुति नहीं थी, बल्कि प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को निखारने और उनके सपनों को वास्तविकता में बदलने का प्रयास भी था।
‘हैच पिच’ प्रतियोगिता के विजेता रहेः
1. प्रथम स्थान – ब्रिजफोर्ड स्कूल
2. द्वितीय स्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल
3. तृतीय स्थान – सुरेंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल, नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल
दूसरी प्रतियोगिता ‘एस्केप रूम’ रही, जिसमें प्रतिभागियों की समस्या-समाधान क्षमता की परीक्षा ली गई। यह एक लेवल ओरिएंटेड गेम था, जिसमें विद्यार्थियों ने कॉमर्स से संबंधित पहेलियाँ हल करके अगले स्तर तक पहुँचने का प्रयास किया। चयनित टीमों को नकली मुद्रा प्रदान की गई, जिसका उन्हें परिस्थितियों के अनुसार रणनीतिक रूप से प्रयोग करना था। जिस टीम ने निर्धारित समय में सभी स्तर सफलतापूर्वक पार कर लिए, वह विजेता घोषित की गई। यह आयोजन विद्यार्थियों की विश्लेषण क्षमता, समय प्रबंधन, गणनात्मक सोच और निर्णय लेने जैसे कौशलों को उभारने वाला सिद्ध हुआ। ‘एस्केप रूम’ प्रतियोगिता के विजेता रहेः
1. प्रथम स्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री साकची जैन, सीए एवं वित्तीय विशेषज्ञ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष रूप से नृत्य और बैंड परफॉर्मेंस, सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। दिन का समापन सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी प्रतिभा और सहभागिता का सम्मान करते हुए किया गया।



प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने ‘इंद्रप्रस्थ’ फेस्ट के सफल आयोजन पर संपूर्ण आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने रांची सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्राचार्यों के प्रति उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि सरला बिरला पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को सदैव ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा, जिससे वे अपने कौशल, प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर सकें। विद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में, ऐसे और भी आयोजन हेतु प्रयासरत और प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply