गौशाला की 15.95 एकड़ जमीन कम कीमत पर बेचे जाने का मुद्दा पकड़ता जा रहा है तूल, जानें पूरा मामला।

Spread the love


कांके के बाढ़ू, बुकरू स्थित गौशाला की गोचर 15.95 एकड़ जमीन कम कीमत पर बेचे जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. गौशाला न्यास समिति के सदस्यों के साथ ही साथ मारवाड़ी समाज के लोग इस पर नाराजगी जताते हुए जमीन वापसी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर सारे आम ट्रस्टी और पदाधिकारियों की कारगुजारियों को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. सभी का मानना है कि गड़बड़ घोटाला हुआ है. ऐसा नहीं होता तो कई गुना ज्यादा स्टांप शुल्क अदा कर जमीन की रजिस्ट्री क्यों करायी गयी. उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार, गौशाला की जमीन मात्र 7174 रुपये प्रति डिसमिल की दर से जुलाई 2021 में राजकुमार केडिया को बेच दी गयी और फिर उन्हें ट्रस्टी भी बना लिया गया. गौशाला न्यास समिति के सदस्य बताते हैं कि यह कृत्य न सिर्फ संविधान का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है, बल्कि घोर अनियमितता भी है।

Leave a Reply