THE LIGHTING CONCEPTS: झारखंड को मिला अपनी तरह का पहला एक्सक्लूसिव लाइटिंग स्टूडियो और एक्सपीरियंस सेंटर ।

Spread the love

रांची: झारखंड के लोगों के लिए एक नई रौशनी की शुरुआत करते हुए, THE LIGHTING CONCEPTS – ट्रायो साकेत अग्रवाल, चिराग अग्रवाल और मोहित बागला द्वारा – के.सी. कॉम्प्लेक्स, विष्णु टॉकीज लेन में प्रदेश का पहला एक्सक्लूसिव लाइटिंग स्टूडियो और एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया गया है।

आज स्टूडियो का उद्घाटन हुआ ।शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और सभी ने बहुत सरहाना की ।

करीब 2500 वर्ग फुट में फैला यह सेंटर एक ही छत के नीचे आकर्षक और बेहतरीन क्वालिटी की लाइटिंग रेंज उपलब्ध कराता है। यहां झूमर, हैंगिंग लाइट्स, पेंडेंट लाइट्स, वॉल, टेबल और फ्लोर लैंप्स के साथ-साथ आर्किटेक्चरल लाइटिंग सॉल्यूशन्स और इंडोर व आउटडोर लाइटिंग की पूरी श्रृंखला मौजूद है।डार्क रूम में ऑटोमेशन के ज़रिए नई आधुनिक लाइट्स की रोशनी को आभास किया जा सकता है ।

THE LIGHTING CONCEPTS एक्सपीरियंस सेंटर आधुनिक लाइटिंग के नए ट्रेंड्स और इनोवेटिव डिज़ाइंस को करीब से जानने और महसूस करने का अवसर देता है।

Leave a Reply