झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य कमिटी के द्वारा 13 जुलाई को लिए गए सांगठनिक निर्णय के बाद कल 14 जुलाई को इसकी लिखित सूचना शिक्षा मंत्री के कार्यालय, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक को दी गई ।
इसके पूर्व हम सभी विधान सभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मिले।
विधान सभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई कि सरकार के द्वारा अभी तक समान काम का समान वेतन, विगत समझौता का अनुपालन नहीं किया गया है जिसके लिए झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के द्वारा पुनः आंदोलन की घोषणा की गई है ।

वार्ता के क्रम में शिक्षा सचिव के मनमानी पूर्वक रवैया के कारण 2000 सहायक अध्यापकों की बर्खास्तगी पर विशेष रूप से बात हुई। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं इसके लिए सचिव को पत्र लिखा हूँ, उन्होंने निर्देश दिया कि विधानसभा के मानसून सत्र में आप अपनी सभी मांगे एवं 2000 बर्खास्त सहायक अध्यापकों के मामले को विधानसभा में प्रश्न उठाने के लिए विधायकों से संपर्क करें एवं 2–3 दिन के अंदर इसे अपने अपने माननीय विधायक को लिखित दें विशेषकर बर्खास्त सहायक अध्यापकों के मामले को सदन में उठेगा ।
प्रथम आकलन आकलन परीक्षा के संशोधित परिणाम( यथा जैक के द्वारा गठित कमेटी का रिपोर्ट ) अब तक जैक के द्वारा कोर्ट में जमा नहीं करने को लेकर पुनः 22 /08/25 को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी इसकी जानकारी अधिवक्ता के द्वारा दी गई, इस क्रम में JAC के वकील से भी मिला गया, JAC के अधिवक्ता ने कहा कि इसके लिए एक मेल जैक अध्यक्ष सचिव को एक-दो दिन के अंदर भेज दिया जाएगा ताकि अगली तिथि के पूर्व JAC कमेटी का रिपोर्ट हाई कोर्ट में जमा कर दे, उम्मीद नहीं पूर्ण भरोसा है कि ( संशोधित परिणाम) जैक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 4 से 5 अंक से अनुतीर्ण सहायक अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 19 एवं 20 जुलाई को सभी माननीय मंत्री/ सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी माननीय विधायक को मांग पत्र दिया जाना है जिसका प्रारूप तैयार है । आज शाम तक इसे सभी ग्रुप में भेज दिया जायेगा, माँग पत्र को प्रिंट आउट करवा कर सभी राज्य कमेटी, ज़िला प्रखंड कमेटी के सदस्य अपना-अपना हस्ताक्षर कर मांग पत्र सौंपेंगे।
सभी प्रखंड कमेटी जिला कमेटी एवं राज्य कमेटी के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के माननीय मंत्री माननीय विधायक को संयुक्त रूप से इसे अधिक से अधिक संख्या में जाकर मांग पत्र सौंपेंगे ।
आगामी विधानसभा घेराव जो 4 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जायेगा इसके तैयारी के लिए सभी प्रखंड कमेटी जिला कमेटी 20 जुलाई के बाद आने वाले रविवार को इसकी तैयारी के लिए बैठाक करना सुनिश्चित करें ।
समान काम का समान वेतन, अनुकंपा , सेवा अवधि 62 वर्ष एवं 2000 बर्खास्त सहायक अध्यापकों के समस्या का समाधान झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन से ही सफल होगा, इसलिए सभी से निवेदन है कि संघर्ष मोर्चा को मजबूत करते हुए आंदोलन को सफल बनाएं।
इस मौके पर विनोद बिहारी महतो विनोद तिवारी संजय दुबे ऋषिकेश पाठक दिलशाद अंसारी सिन्दु सिंह विकास कुमार चौधरी सुमन कुमार निरंजन दे नरोत्तम सिंह मुंडा बेलाल अहमद सुशील पांडे बैजनाथ महतो भागवत तिवारी शकील अहमद वीरेंद्र राय मौजूद रहे।

अपील करते हुए बताया कि समान काम का समान वेतन, अनुकंपा , सेवा अवधि 62 वर्ष एवं 2000 बर्खास्त सहायक अध्यापकों के समस्या का समाधान झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन से ही सफल होगा, इसलिए सभी से निवेदन है कि संघर्ष मोर्चा को मजबूत करते हुए आंदोलन को सफल बनाएं।