रांची-झारखंड में फिलहाल बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 17 अगस्त तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी. सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. 13 से 15 अगस्त तक राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
