पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत दी है। गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर दी है। इसमें 16.50 रुपये की कमी की गई है। फिलहाल, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटाई गई है। नई कीमत 1 मई, 2025 से लागू हो गई।

कमर्शियल सिलेंडर महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल, 2025 में सिलेंडर के लिए 1920.00 रुपये चुकाने होते थे। मई, 2025 में इसके लिए 1903.50 रुपये देने होंगे।
घरेलू सिलेंडर में बदलाव नहीं
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 910.50 रुपये हो गई थी। नई कीमत 6 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई थी। फिलहाल इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्राहकों को 1 मई, 2025 से भी घरेलू सिलेंडर के लिए यही राशि चुकानी होगी।