झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरु, सेशन के हंगामेदार रहने के आसार ।

Spread the love

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज (1 अगस्त) से शुरू हो गया है. इस बार दो दिन की छुट्टी के कारण सदन का यह सत्र केवल पांच दिनों का होगा. जो 7 अगस्त तक सदन की कार्यवाही चलेगी. संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है. बता दें कि सत्र शुरु होने से एक दिन पहले कल (गुरुवार) को मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के नेताओं ने भाग लिया और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने पर सहमति जताई ।




सदन के अंदर और बाहर होगा SIR का विरोध:-

एटीआई में सत्ताधारी दलों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें सत्र के दौरान की रणनीति बनाई गई. इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए. यह बैठक सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में लगभग डेढ़ घंटे तक चली. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के सभी नेता एसआईआर का कड़ा विरोध करते नजर आए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन के सभी दल एसआईआर का विरोध करेंगे. और ओबीसी आरक्षण और सरना धर्म कोड के मुद्दे पर केंद्र सरकार इस पर कुंडली मारे बैठी है. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर एसआईआर का विरोध किया जाएगा. सभी सत्ताधारी दल इसके खिलाफ 4 अगस्त को विरोध में कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे ।


2 दिन रहेगा अवकाश:-

झारखंड विधानसभा में 1 अगस्त को शपथ ग्रहण (यदि आयोजित किया जाए) और शोक प्रकाश (यदि आवश्यक हो) के साथ-साथ विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रतियां सभा पटल पर प्रस्तुत की जाएंगी. इसके अलावा, दो और तीन अगस्त को मानसून सत्र नहीं होगा, और इन दोनों दिनों में अवकाश रहेगा ।

बता दें कि 4 अगस्त को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल आयोजित किया जाएगा, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद, 5 अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा, और इस बजट पर सामान्य चर्चा एवं मतदान के बाद इसे पारित किया जाएगा. 6 अगस्त को प्रश्नकाल के साथ-साथ राजकीय विधेयक और अन्य सरकारी कार्य भी हो सकते हैं. अंत में, 7 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, अन्य सरकारी कार्य और गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) होंगे, जिसके साथ यह छोटा मानसून सत्र समाप्त हो जाएगा

Leave a Reply