नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए की बड़ी कार्रवाई न्यूक्लियस मॉल के आसपास के क्षेत्रों में चलाया अभियान।

Spread the love

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई न्यूक्लियस मॉल के आसपास के क्षेत्रों में चलाया अभियान।
कार्रवाई के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़ा गया। कई दुकानों के बाहर निकले हिस्सों को भी तोड़ा गया। वहीं फुटपाथ और सड़क घेरकर लगाए गए ठेले-पटरी और अन्य अतिक्रमणों को भी हटा दिया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम हो। निगम ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया।

Leave a Reply