पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में मार्च में होगी अगली सुनवाई ।

Spread the love

झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े बहुचर्चित टेंडर घोटाला और कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आलमगीर आलम की ओर से पेश अधिवक्ताओं की दलीलें सुनी गईं।
शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 मार्च निर्धारित की है। कोर्ट ने संकेत दिया कि अगली सुनवाई में मामले के तथ्यों, जांच की प्रगति और जमानत के आधारों पर विस्तार से विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि आलमगीर आलम पर टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस मामले में ईडी लंबे समय से जांच कर रही है और यह प्रकरण झारखंड की राजनीति में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब सबकी नजरें 20 मार्च को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि पूर्व मंत्री को जमानत मिलेगी या नहीं।

Leave a Reply