जिस स्मार्ट सिटी धुर्वा रांची में मंत्रियों के लिए बनकर तैयार है महल, वहां आज भी सुहानी सांगा अपने टूटे हुए घर के ईंटे चुनने को हैं मजबूर।




15 जनवरी के बाद झारखंड सरकार के सभी मंत्री अपने परिवार वालों के साथ करेंगे गृह प्रवेश लेकिन जिनके घर तोड़कर बनाया गया उसे अभी तक नहीं मिल पाया अपना आशियाना।


सुहानी ने बातचीत के दौरान बताया के मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान कहा था कि जल्द आपको जमीन और पैसे दिए जाएंगे कई विधायक मंत्री भी मुलाकात करने आए लेकिन आज तक हमारे हाथ खाली हैं सुहानी इस वक्त स्नातक की पढ़ाई कर रही है।