रांची से फारबिसगंज तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने हेतु बाबा विद्यापति स्मारक  के अध्यक्ष ने रेल मंत्री को  मिलकर सौपा ज्ञापन।

Spread the love

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा दिल्ली में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के कार्यालय में मिलकर माननीय रेल मंत्री को रांची से फारबिसगंज तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने हेतु एक ज्ञापन दिया गया है! ज्ञापन के माध्यम से झारखंड एवम बिहार के १५ जिला लाभान्वित होगी साथ ही रांची से फारबिसगंज भाया सहरसा ट्रेन की मांग समिति के द्वारा बहुत ही पुरानी है! अगले महीने से पर्व त्योहार दुर्गा पूजा,छठ आदि को देखते हुए रांची से फारबिसगंज तक ट्रेन की बहुत ही उपयोगी साबित होगी!

रांची एवम आस पास के क्षेत्रों में मिथिला एवम नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्पन्न समस्या को देखते हुए उक्त एक्सप्रेस ट्रेन की मांग बहुत ही जरूरी है!दूसरी ओर समाज १४/८/२०२२ को अमृत महोत्सव के दौरान दर्दनाक बिजली हादसा के पिरित परिवार के लिए दो वर्ष बीत जाने के बावजूद झारखण्ड सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की घोषणा हादसा के समय की गई थी किंतु अभी तक पिरीत परिवार श्री विजय झा के लिए सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए है!इस घटना को गंभीरता से लेने हेतु अग्रणी सामाजिक संस्था बाबा विद्यापति स्मारक समिति के द्वारा भारत सरकार के माननीय प्रधान मंत्री  महोदय एवम माननीय मंत्री महोदय श्री संजय सेठजी, श्री दीपक प्रकाश जी एवम माननीय मंत्री महोदय श्री चिराग पासवान जी को ज्ञापन देकर उक्त समस्या का निवारण हेतु आवेदन दिया गया है! माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास सच साबित होगी! उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष जयन्त झा ने दी!

Leave a Reply