झारखंड राज्य के अंतर्गत कुड़ू प्रखंड राजरोम में एक बैठक दिनांक -06/10/2024 को आयोजन किया गया, इस बैठक में एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया झारखंड राज्य के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीवन ने कहा की आए दिन झारखंड राज्य से रोजगार को लेकर पलायन होने की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसी पलायन को रोकने के लिए रोजगार को लेकर एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित विषय में संपूर्ण झारखंड राज्य के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराकर झारखंड राज्य को एक नई दिशा देने का काम करना चाहता हूं


रोजगार से संबंधित विषय को लेकर झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी मेरे द्वारा सूचना दी गई है, तथा उद्योग मंत्रालय झारखंड सरकार से भी आग्रह किया गया है कि मेरे द्वारा लघु कुटीर उद्योग से संबंधित जो कार्य किया जा रहा है उसमें सहयोग की अपेक्षा करता हूं, इसी विषय को लेकर उद्योग मंत्रालय झारखंड सरकार के अंतर्गत हमें सूचना रोजगार स्थापित करने को लेकर एक कार्यक्रम करने को आदेश मिलेगी। मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि संपूर्ण झारखंड के अंतर्गत एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में की जा रही पहल को सार्थक बनाते हुए काम करना है। आज इस सभा में लोहरदगा जिला झारखंड राज्य से आए हुए सभी एमएसएमई पीसीआई के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, मेरा जो लक्ष्य है स्वरोजगार को लेकर उसे विषय में आप लोगों के सहयोग से करना चाहता हूं। आप सभी को मैं विश्वास दिलाता हूं कि यथाशीघ्र 2024 दिसंबर माह तक लोहरदगा जिला के क्षेत्र में जितने भी लाभुकों के द्वारा दस्तावेज उपलब्ध कराई गई है, उन सभी को स्वरोजगार से जोड़ने का काम करूंगा। इस बैठक में भाग लेने वाले झारखंड राज्य के वाइस चेयरमैन श्री सुधीर उरांव, लोहरदगा जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा रानी लकड़ा, लोहरदगा जिले के वाइस चेयरमैन श्रीमती चांदो तिर्की, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश टोप्पो, मनोज उरांव, विवेक मुंडा, अंजनी कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, संदीप विश्वकर्मा, एवं अन्य सैकड़ो एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शामिल होकर अपने-अपने विचारों को रखने का काम किया।
