21वां दिनों से जारी है CITS प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ के लोगो का धरना प्रदर्शन राजभवन के समीप।

Spread the love

ऑल झारखंड CITS प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ की तरफ से आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन परीक्षा की रिजल्ट की मांग को लेकर के 22 जुलाई से लगातार राजभवन के समीप धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। आज 21वां दिन चल रही है, यह बिल्कुल राज्य स्तरीय आंदोलन बन चुकी है। इसको बरकरार रखना अति आवश्यक हो गया है, नहीं तो सरकार और चयन आयोग हम लोगों की आवाज को दबा देगी और आज तक का आंदोलन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या कैसे किया जाए इसी को लेकर के आज संध्या 8:00 बजे गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग रखी गई है। इसलिए सभी को आज के मीटिंग में शामिल होना अति आवश्यक है।

Leave a Reply