झारखंड की राजधानी रांची में प्रचंड गर्मी होते हुए भी विभिन्न जिलों से आए हुए सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी राजभवन के समक्ष पी जी टी शेष सात विषयों (हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, वाणिज्य ,अर्थशास्त्र और इतिहास) मे नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दुसरे दिन भी जारी रहा ।

बीते वर्ष फरवरी 2023 में कुल 11 विषयों के लिए पी जी टी नियुक्ति परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी की गई थी ।
ऑनलाइन परीक्षा का संचालन अगस्त सितंबर माह में पूरी कर ली गई तत्पश्चात अथक प्रयास के बाद 11 में से चार विषयों की नियुक्ति 7 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के हाथों से प्रदान कर दी गई।
यह एक विडंबना ही है कि एक विज्ञापन होने के बावजूद 11 में से चार विषय के अभ्यर्थी आज विद्यालय में पदस्थापित हैं और शेष सात विषयो के अभ्यर्थी धरना देने को मजबूर हैं।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह बताया कि वे कई माह से नियुक्ति के लिए आला अधिकारियों एवं नेता गणों से संपर्क साध रहे हैं। सभी ने आचार संहिता समाप्त होने के बाद तत्काल नियुक्ति की बात कही थी जो पूरी नहीं हुई।
इस भीषण गर्मी मे भी सरकार द्वारा अभी तक पी जी टी अभ्यर्थियों से कोई मिलने नहीं आया ना ही कोई आश्वासन मिला है कि कब तक इनका रिजल्ट प्रकाशन हो जाएगा।
पी जी टी अभ्यर्थी मोहम्मद सलमान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा हम सरकार से मांग करते हैं कि 20 जून तक हमें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए।
कल दिनांक 15/06/24 को संध्या 6:30 –7:30 तक राजभवन धरनास्थल से यूनिवर्सिटी चौक तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा* धरना स्थल पर झारखंड के 24 जिलों से सैकड़ो अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

1.) JSSC को PGTTCE-2023 के बचे शेष 7_विषयों का परीक्षाफल तत्काल प्रकाशित करना होगा।
2.) बहुत दिन इंतजार हुआ अब बर्दाश्त से बाहर, नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल शुरू करना होगा सरकार को।
3.) PGTTCE-2023 के बचे शेष 7_विषयों की नियुक्ति अविलंब देनी होगी सरकार को।
4.) एक विज्ञापन में दो नीति नहीं चलेगी।
5.) एक विज्ञापन में चरणबद्ध नियुक्ति नहीं चलेगी।
6.) 7_विषयों की नियुक्ति-पत्र एक साथ देनी होगी
7.) 20 जून तक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।