पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने गुरुवार को सभी जिला खेल पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलायी. बैठक में पर्यटन निदेशक अंजलि यादव, खेल निदेशक संदीप कुमार समेत सभी जिले के खेल पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. करीब छह घंटे तक चली समीक्षा बैठक में सचिव ने 12 बिंदुओं पर जानकारी ली. बैठक में सभी डीएसओ को पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करने को कहा गया. साथ ही सभी जिलों को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर नये आवंटन के लिए फाइल बढ़ाने को कहा गया है।

बैठक में 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा:-
1. जिले के अंतर्गत आने वाले जिन ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय स्टेडियम का निर्माण नहीं हुआ है उनसे संबंधित प्रस्ताव।
2. जिला अंतर्गत पूर्व गणतंत्र/निर्मित ब्लॉक नेशनल स्टेडियम का निरीक्षण उपरांत बोलेरो से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज/नवीनीकरण/प्रस्ताव।
3. चालू वित्तीय वर्ष में क्रियान्वित किये जाने वाले कार्यों से संबंधित कार्यों का विवरण
4. सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के निबंधन की अद्यतन स्थिति
5. निर्माण, भूमि भूखंड और रास्ते के किनारे की सुविधा के हस्तांतरण की अद्यतन स्थिति।
6. किसी पर्यटन स्थल के पर्यटन विकास से संबंधित जिलेवार प्रस्ताव
7बजट होटल निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता से संबंधित प्रस्ताव
8. राज्य के विभिन्न राकेटों में प्रस्तावित अखाड़ों के मॉडल एस्टीमेट निर्माण हेतु संग्रहालय भूमि का चयन एवं भूमि के झीलों के संबंध में रिपोर्ट एवं प्रस्ताव।
9राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कला एवं सांस्कृतिक पर्यटन के सृजन की आवश्यकता एवं इसकी उपयोगिता के संबंध में राय उपलब्ध है।
10. डीसी बिल के साथ सहायक एसी बिल के उचित समायोजन हेतु कार्य योजना।
11झारखंड विधानसभा में विभिन्न समूहों द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित अद्यतन कार्रवाई रिपोर्ट
12. विगत वर्षों में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पत्र, घटकवार व्यय विवरण