काली पट्टी लगा कर शिक्षक संघ ने आतंकी हमला का किया विरोध।

Spread the love

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश के बैनर तले सूबे के प्रथमिक व मध्य विद्यालय के लगभग पच्चास हजार शिक्षकों ने 22 अप्रैल के जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 देशवासियों की नृशंस हत्या के खिलाफ शिक्षकों ने अपने कार्यस्थल स्कूल सहित TNA प्रशिक्षण केंद्र में काली पट्टी लगाकर विरोध किया साथ ही दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि इस जघन्य व कायरतापूर्ण मानवता को कलंकित करने वाली आतंकी हमला का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ऐसे लोगों को माफ करने का कोई हक नहीं बनता। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से राज्य के शिक्षकों में काफी उबाल है देश मर्माहत है। घायल लोगों की स्वास्थ्य की कामना की गई। विरोध में अनूप केसरी राममूर्ति ठाकुर नसीम अहमद असदुल्लाह धीरज कुमार सुनील कुमार हरेकृष्ण चौधरी संतोष कुमार दीपक कुमार बाल्मीकि कुमार अनिल कुमार अजय ज्ञानी राकेश कुमार राजीव लोचन श्रीकांत सिंह अनिल प्रसाद संजय कुमार प्रभात कुमार आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply