मुख्यमंत्री का आदिवासी संगठन ने फिर जला दिया पुतला।

Spread the love

केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर सिरम टोली सरना स्थल में रैम को हटाए जाने की मांग को लेकर के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का पुतला दहन एल्बम एक्का चौक में संपन्न हुई।


इस कार्यक्रम में वक्तगनो ने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाह हो गई है l आदिवासियों की आस्थाओ पर खेलना चाहती है यह कतय बर्दास्त नहीं करेंगे ओर आदिवासियों के धर्म और संस्कृति पर संवेदना नहीं है और राज्य में आदिवासियों के साथ भावनाओं के साथ खेला जा रहा हैl केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली में जबरन मुख्य द्वार पर रैम को बनाया जा रहा है l इसलिए आदिवासी समाज कमर कश लिया है की राज्य बने हुए 24 वर्षों के होने के बावजूद भी सरना स्थल सिरमटोली,लुगूबुरु,पारसनाथ पहाड़,लुगुबुरु, दिवड़ी दिरी, मूडहर पहाड़ पिठोरिया,सहित पेसा कानून, समता जाजमेंट ओर आदिवासियों की जमीन लूट सरकार के द्वारा बचाया नहीं पा रहा है,इस लिए सरकार को जबाब देना होगा l
यदि बात नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन की ओर बढेगे


1. माननीय मुख्यमंत्री का आवास घेराव कर 23 वर्षों का सवाल जवाब की मांगी जाएगी l
2. जनता के बीच जाकर के आदिवासी मुख्यमंत्री की करगुजारियों का पोल खुलेगी l

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, महिला नेत्री निरंजना हेरेंज कुंदर्शी मुंडा,प्रेम शाही मुंडा, बबलू मुंडा, सूरज टोप्पो, रवि मुंडा, संदीप तिर्की,राहुल तिर्की, फूलचंद्र तिर्की, लक्ष्मी मुंडा,श्यामलाल पाहन,पवन तिर्की, आकाश तिर्की,संगीता कच्छप, रविन्द्र भग त,राकेश बड़ाइक, शमी तिर्की सन्नी हेमरोम विजय कच्छप यदि शामिल थे।

Leave a Reply