11वीं JPSC मुख्य परीक्षा का रास्ता हुआ साफ, हाइकोर्ट ने खारिज की जया कुमारी व अन्य की याचिका।

Spread the love

11वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा (मेन्स) का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, 11वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा को रोकने के लिए आयोग की ओर से संशोधित मॉडल आंसर जारी किया गया था. संशोधित मॉडल उत्तर जारी होने के बाद आयोग ने रिजल्ट भी जारी कर दिया था. इस पर आपत्ति जताते हुए जया कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, विवेक गुप्ता, ध्रुव कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिन अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी वे परीक्षा में फेल हो गए थे. हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों की याचिका खारिज करते हुए मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जज जस्टिस डॉ. एस.एन. की अदालत में हुई. पाठक. जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बहस की।

Leave a Reply