झारखण्ड 15 जून यानी आज से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम केंद्र ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
20 जून तक राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन, तेज हवा के झोंके के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने 17 और 18 जून को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राँची मौसम केंद्र के मुताबिक, दक्षिण बांग्लादेश और उत्तरी बंगाल की खाड़ी से दक्षिण ओडिशा तक समुद्र तल से करीब 3.1 किमी ऊपर स्थित चक्रवाती सर्कुलेशन और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से राज्य में 15 जून से मौसम बदल रहा है।