सहायक अध्यापकों के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का स्वागत सह विदाई समारोह मनाया गया ।

Spread the love

इचाक बीआरसी में एक सभा आयोजन कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह किया गया। पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर प्रसाद की विदाई एवं नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद यादव एवं अनंत मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं सभा का संचालन प्रदेश महासचिव संजय मेहता के द्वारा किया गया।
BEEO किशोर प्रसाद ने कहा की मैं पांच ब्लॉक के चार्ज में था इसके बावजूद मैं प्रयास किया कि सभी ब्लॉक के विद्यालय का पठन-पाठन सही तरीके से हो और हुआ भी।
मैं प्रयास करता हूं की बच्चे हो या शिक्षक किसी का काम रुके नहीं।

सभी शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों पर विशेष ध्यान दें।

BEEO नागेश्वर सिंह के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी शिक्षक विद्यालय में समय से आएं और समय से जाएं।

बच्चों को पढ़ाने में विशेष ध्यान दें।

आप सभी को किसी भी तरह का समस्या होती है तो खुद आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं जो मुझसे होगा मैं समाधान करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहायक अध्यापकों के साथ होने वाले समस्या का हर संभव समाधान करेंगे।
मौके पर BPO वंदना श्रीवास्तव ,बीआरपी नरसिंह महतो, सीआरपी संतोष कुमार ,रामशरण शर्मा ,सहायक अध्यापक के प्रदेश महासचिव संजय मेहता जिला अध्यक्ष कैलाश मेहता, आनंद यादव, अनंत कुमार मेहता, शिवनाथ मेहता ,लखन मेहता, जयशंकर प्रजापति, सत्येंद्र मेहता ,देवेंद्र प्रजापति ,प्रकाश शर्मा, बिना कुमारी, कविता कुमारी,अनुराधा रानी , सीताराम साव, प्रकाश राम अनुपम कुमार, कैलाश भुइयाँ रामजी साव ,सुरेन्द्र राणा, रवि मेहता ,थॉमस पासवान, समेत सैकड़ो सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित हुए।

Leave a Reply