गहना खरीदने आए युवक ने कर ली गहनों की चोरी

Spread the love

Jamshedpur जुगसलाई थाना अंतर्गत सुभाष ज्वेलर्स में गहने खरीदने आए युवक ने गहनों की चोरी कर ली. दरअशल घटना मंगलवार की है. घटना की जानकारी दुकान संचालक सुभाष चंद्र घोष ने गुरुवार को जुगसलाई थाना में दी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के माध्यम से चोर की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है. दुकान के मालिक सुभाष ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनकी दुकान पर एक युवक आया और गहने दिखाने को कहा. गहने उसे पसंद नहीं आए और वह चला गया. बाद में जब जांच की गई तो उनमें से एक गहना कम पाया गया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply