आदिवासी संगठन के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं. गुरुवार रात में ही लोगों ने रैंप निर्माण को लेकर विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने डोरंडा थाना प्रभारी के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाने के बाद फिर से काम शुरू किया।
इस संबंध में जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक, फ्लाईओवर के रैंप के कार्य को लेकर गुरुवार को निर्माण सामग्री गिरायी गयी थी. जिसके बाद सिरम टोली सरना स्थल बचाओ मोर्चा के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया. देर शाम वहां रैंप के पास काफी संख्या में मोर्चा के सदस्य आकर बैठ गये. उनका कहना था कि रैंप को लेकर कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा. अगर निर्माण कार्य होता है तो वे उसका विरोध करेंगे।

उल्लेखनीय हो कि सरहुल के पहले से ही रैंप को लेकर मोर्चा की ओर से विरोध प्रदर्शन की किया जा रहा है. मोर्चा का कहना है कि रैंप के निर्माण से केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में सरहुल के दौरान शोभायात्रा को पहुंचने में काफी परेशानी होगी, इसलिए रैंप वहां नहीं गिरना चाहिए.
फिलहाल विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिरम टोली में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. देर रात तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. वहीं मोर्चा के भी लोग धरना पर बैठे हुए थे।