समय के साथ समाज को बदलने की जरूरत जो पार्टी दे भागीदारी, उसी को दें साथ: राजेन्द्र प्रसाद

Spread the love

राज्य में तेली समाज की आबादी 15% है वहीं ओबीसी की आबादी 55%और मूलवासी सदानों की आबादी ,,65%है लेकिन राजनीतिक चेतना नहीं होने से समाज हास्य पर है, जो पार्टी दे भागीदारी उसी को दे साथ  उक्त बातें मूलवासी सदान मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के फार्मर सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने  तेली समाज की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, बभनगामा तीनपहाड़ साहिबगंज, में कहीं।  


राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दुसरे समाज से तेली समाज और ओबीसी समुदाय को सीखने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में जो समाज संगठित है उन समाज को राजनीतिक दल अनदेखी नहीं कर पाते हैं जिसका परिणाम है कि संगठित समाज को राजनीतिक भागीदारी मिली है। कहा अधिकारों के लिए संगठित और चिंतनशील होना होगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी।प्रसाद ने कहा तेली समाज और ओबीसी को राजनीतिक भागीदारी लेना है तो संगठित होना होगा और वैसे दल को ही समर्थन करें जो तेली समाज और ओबीसी को पार्टी संगठन और विधानसभा व लोकसभा में प्रत्याशी बनाए। प्रसाद ने कहा कि  तेली समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, हमारे पूर्वज दानवीर भामाशाह ने अपने देश के लिए अपनी सारी दौलत चित्तौड़गढ़ के महाराजा, महाराणा प्रताप को मुगलों से लड़ने के लिए देती थी। लेकिन हमारे पूर्वजों और समाज को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा
  समाज की हित में निजी स्वार्थ का त्याग करना होगा ।
अरुण शाह ने कहा तेली समाज की आबादी के हिसाब से विधानसभा में 7 सीट बीजेपी और 7 सीट से कांग्रेस से देने की मांग की।   सम्मेलन का अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण में  विश्वजीत शाह ने कहा कि  राजेन्द्र प्रसाद, जी सिर्फ तेली समाज की नहीं झारखण्ड और झारखण्डियों की सच्ची आवाज हैं । शाह ने कहा राजेन्द्र प्रसाद जी,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहते हुए ओबीसी को तमिलनाडु के तक पर 50%आरक्षण देने की अनुशंसा सरकार से की गई है, उसमें राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य के रूप में राजेन्द्र प्रसाद जी का अहम भूमिका रही है। इसके लिए उन्होंने राजेन्द्र प्रसाद के प्रति ओबीसी और तेली समाज की ओर से आभार जताया। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल शाह ने कहा ओबीसी का 55% का बाद होने के बाद भी ओबीसी को राजनीति भागीदारी नहीं मिल रहा है इससे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोड्डा, जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष प्रमुख अवेधेश शाह ने कहा तेली समाज की आबादी 15% है लेकिन हम संगठित नहीं है और वोट का महत्व को नहीं समझते हैं। उन्होंने समाज से अपने हक के पक्ष में वोट देने की अपील की।
सम्मेलन में अनिल शाह , प्रदुमन शाह, खगेंद्र शाह, सुरेश शाह कृष्णा शाह, गणेश बुद्धेव मंडल, राजेश शाह गणेश शाह निवारण सा पत्थर सा कुमुद मंडल विपिन मंडल वाल्मीकि शाह सुसान धनंजय शाह राजू शाह नेपाल शाह नमिता देवी सरस्वती देवी मीरा देवी कल्याण देवी बिजला देवी नीलू देवी उषा देवी आरती देवी लक्ष्मी देवी इत्यादि के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सम्मेलन का अध्यक्षता विश्वजीत शाह ने किया संचालन नंदलाल शाह ने किया।

Leave a Reply