झार राफ्ट नेक्स्ट का दूसरा सीजन 21 जुलाई को रॉयल बैंक्वेट वेंडर मार्केट में किया गया जिसे लेकर झार राफ्ट नेक्स्ट के आयोजनकर्ता वैम्स के डायरेक्टर वसीम आलम ने बताया राज्य भर के मॉडल्स रैंप पर उतरें जिसमे 60 फीमेल और 25 मेल मॉडल ने हिस्सा लिया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी सह भाजपा कार्यकर्त्ता शंकर दुबे रहे और गेस्ट of गेस्ट ऑफ ऑनर राज पोद्दार, राजेंद्र किशोर, श्रेय सिंह राजपूत, साधना कुमार , साबिर हुसैन, अरशद उबैद, ऐश्वरिया, स्वप्न चटर्जी, विराज कुमार, आशु त्यागी और अंकित उपस्तिथ रहे।



वहीं कई बुटीक और डिजाइनर भी इस कार्यकर्म में हिस्सा लिए जिनके ड्रेस मॉडल्स प्रदर्शित किया I शो में झारखंडी संस्कृति की भी झलक दिखी I लक्मे अकादमी की ओर से स्पेशल राउंड ग्लैमरस लुक के साथ में किया गया I वहीं वसीम आलम ने बताया कि इस शो में फैशन शो के अलावा 38 इनफ्लुएंसर को अवार्ड के रूप में किया गया सम्मानित l टेक्सटाइल और फैशन प्रेजेंटेशन झार नृत्य का समापन हुआ l जज की भूमिका में इंद्रजीत सिंह, रवी तिग्गा, संदीपिका राय, सुपर्णा चौधरी।

वहीं यह कार्यक्रम थीम बेस आधारित रहा I वसीम आलम ने बताया की उनकी कंपनी वैम्स इंस्टीट्यूट ने अब तक सैकड़ों मॉडल्स डिजाइनर को देश भर के हिस्से में शो वगेरह के लिए भेजा है जिन्होंने झारखंड के नाम देश भर में रोशन किया है , साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वाइम्स युवाओं को ग्रूम और ट्रेंड करने का काम करता है और यहां से ट्रेनिंग लिए हुए स्टूडेंट देश भर में आज विभिंज सेक्टर के काम कर रहे है I , डिजाइनर रोज कुजूर, उमा सदफ, विशाल,अंबिका राय, पूजा लकड़ा, साजन कुमार, कोमल गुप्ता, और मेकअप अकादमी, आशु त्यागी, खुशबू खान मेकओवर, प्रीती मेकओवर, शोभा, प्रिया एंकरिंग निधि निहारिका और कोरियोग्राफी रोहित, अजीत, भवानी, चंद ने किया।

