झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 12 अक्टूबर को रांची के विधानसभा मैदान में आयोजित झारखंड आंदोलनकारियों का महाजुटान कार्यक्रम में राज्य के गांव- गांव से हजारों की संख्या में बेहतर झारखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलनकारी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए एक-एक झारखंड आंदोलनकारी को मान- सम्मान ,पहचान ,पुत्र -पुत्रियों एवं आश्रितों को नियोजन ,50 -50 हजार रुपया समान राशि पेंशन देने की मांग सरकार से की।

उक्त बातें डोरंडा स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो, सयोजक इज़हार राही, जुबैर अहमद, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शनिचर माझी, भुवनेश्वर ठाकुर, बिरसा मुंडा, बाबूलाल मरांडी, इसफाक अंसारी ने उक्त बातें कहीं।
श्री महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के मूल्यों को स्थापित करना प्रत्येक आंदोलनकारियों का दायित्व है. राज्य में हो रहे सांस्कृतिक विरासतो पर हमला को रोकना, जल जंगल जमीन एवं खनिज संपदा एवं धरोहरो को मिटने से बचाना हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में क्षमता जजमेंट को लागू करने के लिए विशेष दबाव बनाया जाएगा.