बीमार होने से पहले ही आपको बता देगा यह मशीन, सरला बिरला स्कूल में AI हेल्थ मशीन का उद्घाटन ।

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में एक विशेष मशीन का उद्घाटन किया गया, जिसे ‘ए.आई. पावर्ड हेल्थ स्क्रीनिंग कीओस्क‘ कहा जाता है। इस मशीन का नाम ‘प्रोफिलैक्सिस’ है। यह मशीन छात्रों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए विकसित की गई है और इसके माध्यम से ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल तथा श्वसन प्रणाली की जाँच जैसे कई महत्वपूर्ण परीक्षण किए जा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य यह है कि किसी भी बीमारी की समय रहते पहचान की जा सके, जिससे छात्रों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और उनका समग्र विकास हो सके, जो कि छम्च् 2020 का अभिन्न अंग है। यह मशीन छात्रों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं जैसे एलर्जी, बुखार, खाँसी-जुकाम, दृष्टिदोष आदि की जानकारी एकत्र कर उसे सुरक्षित रूप से संचित रखती है। इसके माध्यम से प्रत्येक छात्र का संपूर्ण चिकित्सकीय रिकॉर्ड विद्यालय के पास उपलब्ध रहेगा।


इस मशीन के साथ एक विशेष कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी जुड़ा हुआ है, जो जाँच पूरी होते ही स्वचालित रूप से स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर देता है। यह तकनीकी पहल विद्यालय की ओर से निवारक स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य बीमारी के लक्षण प्रकट होने से पहले ही उनकी पहचान करना है। यह प्रयास संयुक्त राष्ट्र के ‘सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा‘ जैसे सतत विकास लक्ष्यों के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। सरला बिरला पब्लिक स्कूल भविष्य में इस स्वास्थ्य कीओस्क का लाभ शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को भी प्रदान करने की योजना बना रहा है, जिससे पूरे विद्यालय परिवार को इसका लाभ मिल सके।


विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कीओस्क के उद्घाटन पर सभी को बधाई दी और इस उल्लेखनीय प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस अवसर पर ‘सीबीएसई‘ और ‘टैग‘ (टी.ए.जी.) का आभार प्रकट किया, जिन्होंने विद्यालयों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन हेतु जागरूक करने की यह सराहनीय पहल की।

Leave a Reply