झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का राज्य प्रतिनिधिमंडल झारखंड शिक्षा परियोजना पारिषद में परियोजना निदेशक शशि रंजन से मीले।
वार्ता के क्रम में निम्न समस्याओं का समाधान किया गया।
1- पूर्व के भाँति एवं वर्तमान मानदेय के आधार पर 4% वार्षिक वृद्धि प्रत्येक वर्ष के मानदेय के आधार पर दिया जाएगा, कल शिक्षा सचिव वित्त सचिव से मिलकर पत्र जारी करवाने का प्रयास किया जायेगा ।
2- तय समझौते के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि के क्रियान्वयन हेतु यथा शीघ्र पत्र जारी किया जाएगा, 1000/ रू: मानदेय वृद्धि पर वित्त विभाग की सहमति मिलीं है, वित्त विभाग से संचिका यथाशीघ्र प्राप्त होगा।
3- अनुकम्पा पर विभागीय कार्रवाई की जा रही हैं।
4- आकलन परीक्षा के संबंधित त्रुटियों का निष्पादन किया जायेगा, विगत 4 अक्टूबर की बैठक में शिक्षा मंत्री के द्वारा शिक्षा सचिव/ JAC अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
5- सीटेट एवं आकलन को जेटेट के समतुल्य लाभ देने को लेकर तय समझौते का अनुपालन पर सकारात्मक प्रयास जारी है।
झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई राँची की तरफ से संघ के प्रतिनिधिमंडल मे बिनोद तिवारी ,सिद्दीक शेख, विकास कुमार चौधरी, निरंजन कुमार दे मुख्य रूप से शामिल थे ।