झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश कमेटी के आह्वान एवं अनुरोध पर आज संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज, पाकुड़ दुमका गोड्डा जामताड़ा के अलावा उत्तरी छोटानागपुर के धनबाद बोकारो गिरिडीह, रांची, एवं पलामू प्रमंडल के डाल्टनगंज जिला ( कुल 10 ज़िला) में सहायक अध्यापकों की मजबूत उपस्थिति के साथ अनेक दिनों के बाद बैठक का आयोजन किया गया, जो काफी सुखद एवं सफल भी रहा, कारण कि जामताड़ा जिला में संघर्ष मोर्चा में शामिल महासंघ के नीलाम्बर मंडल, सुभाष मिर्धा, गिरिडीह जिला में महासंघ के जिला अध्यक्ष नारायण महतो सुखदेव हाजरा , के साथ शकील जी रांची में अपने फुल फॉर्म में नजर आए।


जिस तरह से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धुआंधार बल्लेबाजी की जा रही है देख कर ऐसा लगता है कि इस बार हेमंत सोरेन जी एवं उमाशंकर सिंह के छक्के छूटने तय हैं।

इस बार समान काम का समान वेतन से नीचे कोई भी समझौता नहीं होगा, बस पारा शिक्षकों को अपना पारा का लेवल रांची की धरती पर हाय और एक सप्ताह तक निरंतर बनाकर रखना होगा

महागठबंधन की यह सरकार मजबूत तरीके से दोबारा लौट कर आई है इसीलिए पहले से ज्यादा मजबूती के साथ हम सभी को इस सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए और ज्यादा मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा ।

ऐसे जिला जहां आज बैठक किसी कारण से नहीं हो सकी निश्चित रूप से कल 30 जून को बैठक करने का प्रयास करें, जिस जिला कमेटी की बैठक संपन्न हो चुकी वहां के प्रखंड कमेटी को बैठक करने का निर्देश दें, खासकर पलामू प्रमंडल के दो जिला लातेहार एवं गढ़वा के साथ हजारीबाग , लोहरदगा चतरा , रामगढ़ के साथियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
