झारखंड CGL परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में हजारों पीड़ीत छात्र ने आयोग कार्यालय के बाहर घंटो किया प्रदर्शन।

Spread the love

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली के विरुद्ध हजारों पीड़ीत छात्र आयोग कार्यालय के बाहर घंटो प्रदर्शन करते रहे। इस आन्दोलन में एक बात अच्छी रही नेता व छात्र नेताओं को बाहर रखा गया इसलिए छात्रों ने शातिपुर्वक आंदोलन किया। दूसरी बुरी खबर रही कि आनदोलन में कोचिंग माफिया विशेषकर गैर झारखंडी व बीजेपी समर्थित हावी रहे। घंटो प्रदर्शन के बाद ग्यारह सदस्यीय टीम पहुंची वार्ता को। लगभग दो घंटा के बाद निकले खाली हाथ। आयोग की तरफ से कहा गया कमिटी की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कारवाई होगी। डेलिगेट टीम से अधिकतर छात्र नाराज दिखे। हालांकि झार पाठशाला के खोरठा शिक्षक रोहित कुमार सिंह, अरुण अग्रवाल व विनय आइएएस एकेडमी के शिक्षक का सराहनीय योगदान रहा।


झारखंड युथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी ने धरना स्थल पहुंच कर दिया समर्थन और कहा भ्रष्ट जेएसएससी व जेपीएससी के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।* *आंदोलन को छात्र नेता मनोज यादव, छात्र नेता देवेन्द्र महतो जेबीकेएसएस नेता संजय मेहता, चंदन कुमार ,योगेश भारती, राजेश ओझा व महेश कुमार का समर्थन रहा।

Leave a Reply